भिण्ड, 04 जनवरी। मेहगांव कस्बे में एक 12 वर्षीय बालक कोरोना संक्रमित पाया गया है। इसे जिले में कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक कहा जा सकता है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के प्रत्येक व्यक्ति को सावधानी बनाए रखने की सलाह दी है।
जिला प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टेंसिग का करें कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाकर ही निकलें, जरूरी हो तो ही बाहर जाए। सेनेटाइजर हमेशा साथ लेकर ही निकलें। आपकी समझदारी ही आपको और आपके परिवार को तीसरी लहर से बचाएगी। कोरोना गाइड लाइंस का खुद भी पालन करें और जितना हो सके लोगों को जागरूक करें।