आलमपुर बस स्टेण्ड से मोटर साइकिल चोरी

भिण्ड, 20 दिसम्बर। आलमपुर कस्बे में रविवार की रात में बस स्टेण्ड पर स्थित चक्की से एक मोटर साइकिल को अज्ञात चोर पार कर ले गए है।
जानकारी के अनुसार बलदेव सिंह परिहार निवासी ग्राम करीला (सेवढ़ा) बीती रात में अपनी हीरो एचएफ डीलक्स मोटर साइकिल क्र. एम.पी.32 एम.डी.4101 चक्की के बाहर खड़ी कर मजदूर से चक्की चलबा रहे थे। इसी दरम्यान रात्रि करीब 12 बजे अज्ञात चोर उनकी मोटर साइकिल का हैडिंल लॉक तोड़कर कोई अज्ञात चोरी कर ले गए। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी है।