27 दिसंबर को गांधी प्रतिमा के पास होगा कार्यक्रम
भिण्ड, 20 दिसम्बर। राष्ट्रीय हनुमान सेना पार्टी द्वारा पृथक चम्बल प्रदेश गठन की मांग को 21 साल पूरे हो गए लेकिन केन्द्र सरकार ने इस मांग पर अभी तक गंभीरतापूर्वक विचार नहीं किया है। इसी मांग को लेकर आगामी 27 दिसंबर को भिण्ड जिला मुख्यालय स्थित गांधी प्रतिमा के पास एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
राष्ट्रीय हनुमान सेना पार्टी मुख्यालय समयचक्र सरकार देवऋषि आश्रम रेल्वे स्टेशन अटेर रोड भिण्ड से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पृथक चंबल प्रदेश गठन की मांग के संयोजक नरसिंह कुमार चौबे ने प्रेस को जारी बयान में बताया कि चंबलांचल की समस्याएं और निदान के मुख्य बिन्दुओं को लेकर राष्ट्रीय हनुमान सेना पार्टी द्वारा 27 दिसंबर 1999 में से पृथक चंबल प्रदेश गठन की मांग की गई है, इसमें उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश और राजस्थान के सीमावर्ती 22 जिलों को मिलाकर पृथक चंबल प्रदेश गठन की मांग की गई है। इसमें उत्तर प्रदेश से आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, झांसी, ललितपुर, मध्यप्रदेश से गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर और भिण्ड, राजस्थान से धौलपुर, करौली, सवाई माधौपुर, कोटा, बारा, झालाबाड़ जिले शामिल किए गए हैं। पृथक चंबल प्रदेश गठन की मांग को लेकर राष्ट्रपति भारत सरकार, राज्यसभा के सभापति, लोकसभा अध्यक्ष, मुख्य न्यायाधीश उच्चतम न्यायालय, प्रधानमंत्री, केन्द्रीय गृहमंत्री के नाम से आवश्यक कार्रवाई हेतु ज्ञापन दिया गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष चौबे ने बताया कि इसी क्रम में 21 साल की हुई पृथक चंबल प्रदेश गठन की मांग को लेकर 27 दिसंबर 2021 को कार्यक्रम पृथक चंबल प्रदेश गठन की मांग को लेकर किया जाएगा।