भिण्ड, 27 नवम्बर। लहार थाना क्षेत्रांतर्गत लोहिया चौराहा एवं सिविल अस्पताल के सामने लहार में बीच सड़क पर 22 चक्का ट्रोला खड़ा करके जाम लागने वाले दो चालकों के विरुद्ध पुलिस ने धारा 283 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम को पुलिस को सूचना मिली कि लोहिया चौराहा कस्बा लहार में 22 चक्का ट्रोला क्र. आर.जे.11 जी.बी.5672 का चालक बीच सड़क पर ट्रोला खड़ा किए हुए है। जिससे सड़क पर जाम लगा हुआ है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रोला को वहां से हटवा कर आरोपी चालक सौरव चौहान निवासी शिंदे की छावनी ग्वालियर के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। इसी प्रकार सिविल अस्पताल के सामने लहार में 22 चक्का ट्रोला क्र. आर.जे.11 जी.बी.5834 को बीच सड़क पर खड़के जाम लगाने वाले चालक विष्णु गोले निवासी वार्ड क्र.17 कीरतपुरा गोहद के विरुद्ध भी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।