हेतमपुर स्टेशन पर ऊधमपुर एक्सप्रेस में लगी भीषण आग

यात्री सुरक्षित, सामान जलकर हुआ राख

मुरैना, 26 नवम्बर। जिला मुख्यालय से 15 किमी दूर हेतमपुर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को दोपहर में ट्रेन नं.20484 दुर्ग उधमपुर सुपर फास्ट की चार बोगियों में भीषण आग लग गई। जिसमें यात्रियों के समान व चारों बोगियां जल कर खाक हो गईं। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा। खबर सुनते ही ट्रेन में मौजूद सभी यात्रियों ने कूदकर जान बचाई। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।


उधमपुर सुपर फास्ट ट्रेन में आग की सूचना मिलत ही मुरैना प्रशासन हरकत आ गया और सुरक्षा के लिए पुलिस बल तथा निगम की दमकलें आग बुझाने पहुंच गईं। रेल्वे विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं रेल्वे सुरक्षा बल भी मौके पर पहुंच गया। ट्रेन वैष्णो देवी से लौट रही थी, आगरा से 60 किमी के एसी 2 एवं 1 से धुआं निकल रहा था, किसी को पता नहीं चला, सिगनल न मिलने के कारण जैसे ही ट्रेन हेतमपुर स्टेशन पर रुक गई, तब तक आग तेज हो गई थी। आग का रौद्र रूप देख कर यात्रियों में भगदड़ मच गई। रेल्वे स्टेशन हेतमपुर के स्टाफ ने आग की तेज लपटों को देख 100 नंबर डायल कर दिया। साथ ही मुरैना प्रशासन को भी खबर कर दी। दोनों बोगियों में करीब 72 यात्री सवार थे। आग की सूचना के बाद इन कोचों को ट्रेन से अलग कर दिया। घटना में यात्रियों का सामान जल गया है, लेकिन जन हानि होने की कोई खबर नहीं है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा।