डिड़ी हनुमान धाम परिसर में सत्संग मंच के लिए हुआ शिलान्यास

भिण्ड, 26 नवम्बर। डिड़ी गांव स्थित हनुमान मन्दिर परिसर में शुक्रवार को वृंदावन के संत श्रीश्री 1008 बलराम दास जी महाराज के कर कमलों सें सत्संग मंच शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर पूर्व डीआईजी आईपीएस अधिकारी हरिसिंह यादव, पूर्व डीएसपी हाकिम सिंह यादव, ग्राम के रामरतन यादव तथा हनुमान मन्दिर के महंत के अलावा चतुरी सिंह यादव के साथ देहात थाना टीआई रामबाबू यादव भी उपस्थित थे।
सर्वप्रथम यज्ञ हवन पूजन के द्वारा सत्संग मंच के लिए ईंट रखी गई। तदुपरांत मंचीय कार्यक्रम में महाराज श्री बलराम दास जी महाराज ने समाज तथा परिवार में धर्म किस प्रकार से जोडऩे का कार्य करता है यह समझाया। उन्होंने कहा हनुमान मन्दिर परिसर में बिना हनुमान शब्द को अर्थ जाने हम लोगों का मंगल नहीं हो सकता, समाज में बड़े काम हनुमान बनके ही हो सकते हैं, हनुमान बनने के लिए पहले अपने मान को मारना पड़ेगा और सेवक बनकर के समाज में काम करना पड़ेगा तो निश्चित ही कठिन से कठिन कार्य में सफलता मिलेगी।
विशिष्ट अतिथि पूर्व डीआईजी हरिसिंह यादव ने कहा कि हनुमान की भक्ति त्याग और समर्पण का पाठ पढ़ाती है, हमने अपने छात्र जीवन में आठ साल पूरी इच्छाशक्ति से हनुमान भक्ति का पालन किया और ब्रह्मचर्य व्रत विधि पालन किया। सभी छात्र जीवन में अपने को संयमित रहकर अगर यह कार्य करेंगे तो सफलता और सम्मान दोनों पाएंगे। इसी कड़ी में पूर्व डीएसपी हाकिम सिंह ने कहा थानों में हनुमान मन्दिर क्यों होते हैं और पुलिस वाले क्यों हनुमानजी की भक्ति करते हैं, इसके पीछे का कारण है सबसे पहले पुलिस का काम हनुमान जी ने किया था और वह दुष्ट रावण द्वारा सीता जी के हरण के बाद उनकी खोज कर के आए थे, इसीलिए हम पुलिस वालों को भी इसी प्रकार सुरक्षा रक्षा के लिए आगे आना पड़ता है तो हनुमान भक्ति का कार्य हम सब लोग करते हैं।
इसके अलावा कृपाल सिंह यादव, रामप्रकाश यादव काशीपुरा, विजयवीर यादव, खेल प्रशिक्षक राधेगोपाल यादव ने भी अपने विचार रखे। मंच संचालन बदन सिंह बघेल एवं आभार प्रदर्शन रामवीर यादव पूर्व सरपंच रमा ने किया। इस अवसर पर अभिलाख यादव, सोकीराम यादव, शिवराज यादव, रामबरन यादव, दिलीप यादव, संजीव श्रीवास्तव, लला यादव, दशरथ यादव, नीरज यादव, बलवीर यादव, उदय यादव, तुलसीराम यादव, मुन्ना ओझा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।