देहात पुलिस ने गुम हुए किशोर को 12 घण्टे में ढूंढ निकाला

भिण्ड, 14 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव के निर्देशन एवं एएसपी संजीव पाठक, सीएसपी निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात मुकेश शाक्य के नेतृत्व में गुम 13 साल के किशोर को थाना देहात पुलिस ने 12 घण्टे के अंदर दस्तयाब कर उसके पिता को सुपुर्द किया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को सुबह 7 बजे फलमण्डी निवासी फरियादी ने देहात थाना पुलिस का बताया कि उसका 13 वर्षीय पुत्र अपने बचत के पैसों से पुराना मोबाईल फोन खरीद लाया था, जिस बात से मैंने उसे डांट दिया था। जिससे नाराज होकर वह सुबह से ही घर से बिना बताए कहीं चला गया, काफी तलाश की जो मिल नहीं रहा है। थाना प्रभारी देहात मुकेश शाक्य ने घटना को गंभीरता से लेते हुए कंट्रोल रूम भिण्ड, सायबर सेल भिण्ड का सहयोग लेकर फिक्स प्वाइंट, चीता मोबाईल, डायल 112 के साथ-साथ एक टीम गठित कर बच्चे की पतारसी के लिए लगा दी। उक्त टीम ने शहर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तथा सायबर सेल भिण्ड से तकनीकि सहायता से गुम बालक को 12 घण्टे के अंदर खोजकर उसके पिता को सुपुर्द कर दिया। इस कार्रवाई में निरीक्षक मुकेश शाक्य, सउनि सत्यवीर सिंह, सायबर सेल प्रधान आरक्षक हरवीर गुर्जर, गुरुदास सोही, आरक्षक अनुज छारी, ज्ञानेन्द्र मिश्रा, अजय भदौरिया, कुलदीप कसौटिया, भोला परस्ते की महत्वपूर्ण भूमिका रही।