भिण्ड, 14 अक्टूबर। प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रांतीय महामंत्री मोहन सिंह कुशवाह एवं प्रांतीय संगठन सचिव विजय दैपुरिया द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव से मांग की गई है कि प्रदेश के कर्मचारियों को 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है जबकि प्रदेश के पेंशनर्स को मार्च 2025 से 53 प्रतिशत महंगाई राहत दी जा रही है। केन्द्र सरकार ने जुलाई 2025 से कर्मचारियों के साथ पेंशनर्स को भी तीन प्रतिशत महंगाई राहत देकर दीपावली की सौगात दी है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार कर्मचारियों को भी तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता जुलाई 2025 से देने की घोषणा कर चुकी है। इसी तारतम में पेंशनर्स को भी सितंबर 2025 से 2 प्रतिशत महंगाई राहत की घोषणा भी कर चुकी है। प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन की मांग है कि केंद्रीय कर्मचारी और पेंशन की भांति जुलाई 2025 से 3 प्रतिशत महंगाई राहत दीपावली के पूर्व ही प्रदान की जाए।
उन्होंने बताया कि लंबे समय से प्रदेश के पेंशनर्स के साथ भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है और उनका आर्थिक शोषण प्रदेश सरकार कर रही है। सभी पेंशनर्स वरिष्ठ नागरिक की श्रेणी में आते हैं और इस आयु में सामान्य व्यय के साथ आयु के अनुसार लगभग सभी लोग किसी न किसी बीमारी से ग्रसित हैं। उन्हें इलाज के लिए डॉक्टर के पास जाना, दवाएं खरीदना आवश्यक होता है। पूर्व में मुख्यमंत्री ने चिकित्सा बीमा देने की बात कही थी, किंतु वह सब घोषणा बनकर ही रह गई और पेंशनर निजी अस्पताल निजी चिकित्सक से अपनी पेंशन राशि से इलाज करने को विवश है।
वरिष्ठ पेंशनर्स पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव से मांग की है कि पेंशनर्स को दीपावली के पूर्व तीन प्रतिशत महंगाई राहत एवं चिकित्सा बीमा योजना का लाभ प्रदान किया जाए। मांग करने वालों में प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन के गंगा सिंह भदौरिया, कृष्णस्वरूप शर्मा, आजाद खान, राधाकांत शर्मा, रामबरन सिंह कुशवाह, नाथूराम त्रिपाठी, नारायण स्वरुप शर्मा, रमेश अवस्थी, संत कुमार जैन, शेरसिंह कुशवाह, लाखन सिंह चौहान आदि शामिल हैं।