भिण्ड, 11 अक्टूबर। अटेर क्षेत्र के ग्राम हुलापुरा में श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ों महिलाएं एवं पुरुष मौजूद रहे। यह कथा 17 अक्टूबर तक चलेगी तथा 18 अक्टूबर को हवन एवं भण्डारा आयोजन किया जाएगा। कथा व्यास मुकेशाचार्य महाराज आगरा वालों के मुखारबिंद से कथा वाचन किया जाएगा। परीक्षित सुरेन्द्र पुरोहित फौजी ने सभी से कथा में आने के आग्रह किया है।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का विशाल पथ संचलन रविवार को
भिण्ड। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित विशाल संगम पथ संचलन का आयोजन 12 अक्टूबर रविवार को शा. उमावि क्र.2 भिण्ड के मैदान पर दोपहर 2::30 आयोजित किया जा रहा है। इस संगम पथ संचलन में नगर के सात उपनगर एवं 21 बस्तियों के स्वयंसेवक सहभागी होंगे। नगर के प्रबुद्ध गणमान्य नागरिकों से आग्रह है कि इस पथसंचलन में उपस्थित रहकर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान करें। पथ संचलन क्र.2 विद्यालय से निकलकर शास्त्री चौराहा से परेड चौराहा, सिटी कोतवाली इन्दिरा गांधी चौराहा, ऊषा कॉलोनी सिटी सेंट्रल स्कूल होते हुए राज टॉकीज मार्ग महावीर गंज से फ्रीगंज होते हुए गोल मार्केट से घास मण्डी की ओर प्रस्थान कर हाउसिंग कॉलोनी से निकलकर चंदू की तिवरिया, शास्त्री चौराहे होते हुए क्र.2 विद्यालय पर समापन होगा।