भिण्ड, 14 अक्टूबर। मार्केटिंग सोसाइटी लहार द्वारा लगातार बेहतर तरीके से खाद का वितरण किया जा रहा है। विगत सप्ताह में लगभग 1150 से अधिक टोकन किसानों को लहार मार्केटिंग एवं वृत्ताकार समिति पर काटे गए थे, जिसके क्रम में जैसे ही शासन द्वारा डीएपी खाद के कट्टे मार्केटिंग सोसाइटी को प्रदाय किए गए।
एसडीएम विजय यादव के निर्देशन में ट्रैकों से अनलोडिंग के उपरांत विगत सप्ताह से ही लगातार खाद का वितरण करते हुए लगभग मंगलवार तक 850 किसानों को राजस्व, पुलिस एवं कृषि विभाग के सहयोग से डीएपी एवं यूरिया खाद का वितरण सुगम रूप से किया जा रहा है। एसडीएम ने बताया कि जैसे-जैसे शासन द्वारा खाद प्राप्त हो रही है लगातार प्रयास किया जा रहा है कि किसानों को खाद का वितरण सुगम रूप से हो।
दबोह में तीन दिन में 350 से अधिक किसानों को मिला खाद
वहीं दबोह में समिति द्वारा लगातार खाद का वितरण किया जा रहा है एवं विगत तीन दिनों में लगभग 380 किसानों को डीएपी एवं यूरिया खाद का वितरण किया गया है।