मूरतपुरा में उमूदु पर नहीं मिला 10 क्विंटल चावल का हिसाब, नोटिस जारी

– एसडीएम ने किया उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण

भिण्ड, 14 अक्टूबर। एसडीएम लहार विजय सिंह यादव एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुनील मुद्गल ने मंगलवार को ग्राम नौधा, बसंतपुरा, मूरतपुरा एवं बोनापुरा की उचित मूल्य दुकानों का औचक निरीक्षण किया। सर्वप्रथम ग्राम नोधा पहुंचे जहां एसडीएम ने ग्रामीणों को बुलाकर बात की। हितग्राहियों ने बताया कि खाद्यान्न पूरा दिया जा रहा है, एसडीएम ने पूछा कोई समस्या हो इस संबंध में तो बताएं, ग्रामीणों ने किसी भी प्रकार की कोई शिकायत उचित मूल्य दुकान की नहीं बताई।
नगर परिषद के कचरे एवं पंचायत के कार्यों की गुणवत्ता की शिकायत
एसडीएम विजय यादव ने ग्रामीणों से अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की, जिसमें ग्रामीणों ने बताया कि नगर परिषद रोन का कचरा बड़ी मात्रा में ग्राम की सरहद पर डाला जाता है, जिसकी बदबू की वजह से ग्रामीणों को निकालने में बहुत परेशानी है। साथ ही लोगों ने पंचायत द्वारा किए गए सीसी सड़क निर्माण एवं अन्य कार्यों की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े किए। जिसे लेकर एसडीएम ने मौके से ही जनपद सीईओ को निर्देशित कर ग्राम नोधा का भ्रमण कर ग्रामीणों की शिकायत का उचित एवं प्रभावी निराकरण करने के निर्देश दिए। वहीं नगर परिषद सीएमओ रौन संतोष सिहारे को निर्देशित कर आगामी सात दिवस के भीतर कचरे का उचित निस्तारण के निर्देश दिए।
तोल कांटे पर बजन करने पर मिली गड़बड़
मूरतपुरा उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण एसडीएम ने किया। जहां शासन से प्राप्त खाद्यान्न एवं वितरण उपरांत शेष स्टॉक का मिलान किया, जिसमें वितरण उपरांत स्टॉक से 10 क्विंटल चावल कम पाया गया। जिस पर एसडीएम ने उचित मूल्य दुकान प्रभारी को नोटिस जारी कर उक्त अनियमितता का जवाब मांगा है, वहीं जब उचित मूल्य दुकान मूरतपुरा पर ही एसडीएम ने 10 किलो नमक को रखकर तोल कांटे पर तोला तो उसका वजन 10 किलो की वजाय 10 किलो 400 ग्राम पाया गया। जिससे स्पष्ट हुआ कि तोल मशीन में गड़बड़ है। एसडीएम ने मौके से ही नापतोल निरीक्षक सौरभ शर्मा को निर्देशित कर सात दिवस में समस्त तोल मशीनों का परीक्षण कर उन्हें सही करने के निर्देश दिए।
बोनापुरा उचित मूल्य दुकान पर वितरण की ग्रामीणों ने की तारीफ
एसडीएम जब ग्राम बोनापुरा पर निरीक्षण करने के लिए पहुंचे तो यहां ग्रामीण खाद्यान्न लेने के लिए खड़े हुए थे। एसडीएम ने ग्रामीणों से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि उन्हें सतत रूप से खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है, चूंकि पूर्व में दुकान का संचालन विनोद राजावत के द्वारा सही ढंग से नहीं किया जा रहा था, जिसे परिवर्तित कर एसडीएम ने दुकान का संचालन निर्देश सिंह को दिया। ग्रामीणों ने दुकान संचालक के वितरण कार्य की प्रशंसा की।
दीपावली से पहले 100 प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करें दुकानदार
चूंकि शासन द्वारा लगभग समस्त दुकानदारों पर खाद्यान्न का स्टॉक पहुंचा दिया है। एसडीएम विजय सिंह यादव ने सभी दुकानदारों को निर्देशित किया है कि वह दिवाली त्योहार के पूर्व उपलब्ध हितग्राहियों को खाद्यान्न का 100 प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करें। एसडीएम ने हितग्राहियों को बताया है कि ऐसे बच्चे जो 5 वर्ष से कम आयु वर्ग के हैं, जिनकी ई-केवाईसी ना होने की वजह से हितग्राहियों को खाद्यान्न में नहीं मिल पा रहा है। हितग्राही इसके लिए परेशान ना हो जल्द समस्या का निराकरण करने का प्रयास शासन स्तर से किया जा रहा है।