भिण्ड, 14 अगस्त। आंगनबाडी कार्यकर्ता/ उप-कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की नियुक्ति हेतु जिला स्तर पर दावे आपत्ति निराकरण समिति की बैठक का आयोजन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड की अध्यक्षता में 19 अगस्त समय दोपहर दो बजे जिला पंचायत भिण्ड में आयोजित की जा रही है। बैठक में जिला पंचायत सदस्य एवं महिला एवं बाल विकास समिति अध्यक्ष दीपा यादव, जिला पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा मनोनीत बेबी भदौरिया, जिला आयुष अधिकारी निर्धारित समय पर उपस्थित हों।
पीसी पीएनडीटी की जिला स्तरीय बैठक 20 को
पीसी पीएनडीटी के जिला सलाहकार समिति सदस्यों की बैठक का आयोजन 20 अगस्त को दोपहर 3 बजे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में समिति के सभी सदस्य उपस्थित सुनिश्चित करें। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भिण्ड ने दी है।