औद्योगिक संस्थाएं हर घर तिरंगा अभियान में निभा रही हैं भागीदारी

– औद्योगिक क्षेत्र बाराघाटा में निकली तिरंगा यात्रा

ग्वालियर, 14 अगस्त। हर घर तिरंगा अभियान में जिले की औद्योगिक संस्थाएं भी हिस्सेदारी निभा रही हैं। गुरुवार को औद्योगिक क्षेत्र बाराघाटा में उद्यमियों एवं यहां की औद्योगिक इकाईयों के कामगारों ने तिरंगा यात्रा निकाली। तिरंगा यात्रा में सभी ने भारतीय आन-बान एवं शान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को हाथों में थामकर उत्साह के साथ भाग लिया । साथ ही देश भक्ति के नारे लगाते हुए आगे बढे और सभी को अपने-अपने घरों, कार्यालयों एवं प्रतिष्ठानों में तिरंगा लगाने का संदेश दिया।
स्वतंत्रता के मूल्यों को जीवन में अपनाएं : मंत्री कुशवाह
सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा ने स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर प्रदेश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिन हमें आजादी के लिए बलिदान देने वाले अमर शहीदों के त्याग और योगदान की याद दिलाता है। हमारा उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोडना और नशा मुक्त समाज के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री मंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प को पूरा करना है। इस अभियान में हम सब सक्रिय भागीदारी निभाएं। नशा हमारे स्वास्थ्य, परिवार और समाज के लिए घातक है। आइए, हम सब मिलकर नशा मुक्त, स्वस्थ और सशक्त प्रदेश का निर्माण करें और स्वतंत्रता के मूल्यों को जीवन में अपनाएं।
कुशवाहा ने कहा कि प्रदेश में उद्यानिकी फसलों के उत्पादन को बढावा देने और उनके वैल्यू एडिशन के माध्यम से किसानों की आय दोगुनी करने के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने किसानों, उद्यमियों और युवाओं से आह्वान किया कि वे सरकार की योजनाओं का लाभ उठाकर राज्य को उद्यानिकी और खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में अग्रणी बनाएं। आइए, हम सब मिलकर समृद्ध, आत्मनिर्भर और सशक्त भारत के निर्माण में योगदान दें।