ग्वालियर, 14 अगस्त। जिला न्यायालय अंतर्गत न्यायालय में आपराधिक प्रकरणों में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से नि:शुल्क पैरवी करने के लिये चीफ लीगल एण्ड डिफेंस काउंसिल, डिप्टी चीफ लीगल एण्ड डिफेंस काउंसिल एवं लीगल एण्ड डिफेंस काउंसिल असिस्टेंट के पदों पर संविदा आधार पर भर्ती की जायेगी। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ग्वालियर द्वारा भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जिसके तहत निर्धारित अर्हता रखने वाले अधिवक्तागणों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 13 सितंबर नियत की गई है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से प्राप्त जानकारी के अनुसार लीगल एट डिफेंस काउंसिल से संबंधित विस्तृत जानकारी जिला न्यायालय ग्वालियर की आधिकारिक वेबसाइट https://gwalior.dcourts.gov.in से प्राप्त की जा सकती है। साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एडीआर भवन जिला न्यायालय परिसर/ अधिवक्ता उच्च न्यायालय संघ ग्वालियर के सूचना पटल पर भी यह जानकारी देखी जा सकती है।