औद्योगिक संस्थाएं भी हर घर तिरंगा अभियान में निभा रही हैं भागीदारी

– औद्योगिक क्षेत्र महाराजपुरा में निकली तिरंगा यात्रा

ग्वालियर, 13 अगस्त। हर घर तिरंगा अभियान में जिले की औद्योगिक संस्थायें भी हिस्सेदारी निभा रही हैं। बुधवार को औद्योगिक क्षेत्र महाराजपुरा में उद्यमियों एवं यहां की औद्योगिक इकाईयों के कामगारों ने तिरंगा यात्रा निकाली। तिरंगा यात्रा में सभी ने भारतीय आन-बान एवं शान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को हाथों में थामकर उत्साह के साथ भाग लिया । साथ ही देश भक्ति के नारे लगाते हुए आगे बढे और सभी को 13 से 15 अगस्त तक अपने-अपने घरों, कार्यालयों एवं प्रतिष्ठानों में तिरंगा लगाने का संदेश दिया।
संविधान की मूल प्रति 14 अगस्त को आमजन के अवलोकनार्थ रखी जाएगी
भारतीय संविधान की मूल प्रति ग्वालियर जिले के निवासी गुरुवार 14 अगस्त को देख सकेंगे। इस दिन महाराज बाडा स्थित शासकीय केन्द्रीय पुस्तकालय के रंगनाथन सभागार में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में संविधान की मूल प्रति आम जनों के अवलोकनार्थ रखी जाएगी। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों से संबंधित अन्य पुस्तकें भी रखी जाएंगीं। कोई भी व्यक्ति सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक शासकीय केन्द्रीय पुस्तकालय पहुंचकर संविधान की मूल प्रति देख सकते हैं। क्षेत्रीय ग्रंथपाल राकेश कुमार शर्मा ने ग्वालियर वासियों से इस सुअवसर का लाभ उठाकर अपने संविधान के मूल दस्तावेज देखने की अपील की है।