ग्वालियर-चंबल संभाग में मौजूदा वित्तीय वर्ष में 48 हजार 839 मैट्रिक टन मछली उत्पादन का लक्ष्य

– दोनों संभागों में हर साल बढ रहा है मत्स्योत्पादन

ग्वालियर, 17 जुलाई। ग्वालियर-चंबल संभाग में मौजूदा वित्तीय वर्ष के दौरान लगभग 48 हजार 839 मैट्रिक टन मत्स्योत्पादन (मछली उत्पादन) का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें ग्वालियर संभाग के लिए लगभग 38 हजार 260 मैट्रिक टन व चंबल संभाग के लिए लगभग 10 हजार 579 मैट्रिक टन मत्स्योत्पादन शामिल है। पिछले वित्तीय वर्ष में दोनों संभागों में कुल मिलाकर दोनों संभागों में लगभग 41 हजार 740 मैट्रिक टन मछली उत्पादन हुआ था।
संभागीय संयुक्त संचालक मत्स्य पालन से प्राप्त जानकारी के अनुसार मौजूदा वित्तीय वर्ष (वर्ष 2025-26) में ग्वालियर संभाग के ग्वालियर जिले के लिए 3 हजार 391 मैट्रिक टन से अधिक, दतिया के लिए 2 हजार 876 मैट्रिक टन, शिवपुरी के लिए 16 हजार 335 मैट्रिक टन, गुना के लिए 8 हजार 303 मैट्रिक टन एवं अशोकनगर जिले के लिए 7 हजार 354 मैट्रिक टन से अधिक मत्स्योत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। चंबल संभाग के मुरैना जिले के लिए 4 हजार 292 मैट्रिक टन से अधिक, श्योपुर के लिए लगभग 3 हजार 508 मैट्रिक टन एवं भिण्ड जिले के लिए लगभग 7 हजार 779 मैट्रिक टन मछली उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। मत्स्योत्पादन में ग्वालियर-चंबल संभाग में लगातार इजाफा हो रहा है। वर्ष 2021-22 में निर्धारित लक्ष्य से लगभग 18 प्रतिशत, वर्ष 2022-23 में लगभग 17 प्रतिशत, वर्ष 2023-24 में लगभग 12 प्रतिशत और पिछले वित्तीय वर्ष यानि वर्ष 2024-25 में लक्ष्य से लगभग 18 प्रतिशत अधिक मछली का उत्पादन हुआ था।