जेएसएस भिण्ड में स्वच्छता पखवाडा के तहत शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 17 जुलाई। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान भिण्ड द्वारा 31 जुलाई तक विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से स्वच्छता पखवाडे का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में प्रथम दिन गुरुवार को जन शिक्षण संस्थान भिण्ड द्वारा गोरमी तहसील में संचालित प्रशिक्षण केन्द्र (असिस्टेंट ड्रेस मेकर) पर स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर संस्थान के प्रभारी निदेशक जितेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा कि इस स्वच्छता अभियान से सीख लेकर हमे स्वच्छता को हमेशा के लिए अपनाना है एवं इस पखवाडे के बाद भी हमें स्वच्छता का ख्याल रखना है। हमने शपथ ली है कि हम न तो गंदगी करेंगे और न होने देंगे एवं स्वच्छता के लिए समय देंगे। हमें अपने कार्य स्थल, निवास स्थल व सार्वजनिक स्थल सभी जगह स्वच्छता रखना हैै। जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं उसका कारण यह कि वहां के नागरिक गंदगी नहीं करते और ना ही होने देते हैं। मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा। इस अवसर पर संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी संतोष कुमार दुबे, सहायक कार्यक्रम अधिकारी दिनेश शर्मा, प्रशिक्षिका किरन जैन व 44 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।