– पिछले साल की तुलना में अब तक 233.5 मिमी अधिक वर्षा
ग्वालियर, 17 जुलाई। ग्वालियर जिले में इस साल के मानसून में अच्छी बरसात हो रही है। जिले में अभी तक 510.6 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है, जो पिछले वर्ष में हुई इस अवधि की औसत वर्षा से लगभग 233.5 मिमी अधिक है। ज्ञात हो जिले की सामान्य औसत वर्षा 751.2 मिमी है। कलेक्टर रुचिका चौहान ने किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के अधिकारियों को वर्षा की स्थिति को ध्यान में रखकर किसानों को खरीफ फसल उगाने के लिए सलाह देने के निर्देश दिए हैं।
अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में गुरुवार को सुबह 8 बजे तक 510.6 मिमी वर्षा दर्ज हो चुकी है। पिछली साल इस अवधि में 277.1 मिमी वर्षा हुई थी। जिले में इस साल मानसून में सबसे अधिक 627.0 मिमी वर्षा मुरार (वर्षामापी केन्द्र ठाठीपुर) में दर्ज हुई है और सबसे कम 372.8 मिमी वर्षा चीनौर तहसील में रिकार्ड की गई है। जिले के वर्षामापी केन्द्र बरई घाटीगांव में 513.6, डबरा में 549.7 व भितरवार तहसील में 490.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई है। पिछले साल इस अवधि में मुरार में 358.9, घाटीगांव में 367.4, डबरा में 225.7, भितरवार में 251.1 एवं चीनौर में 182.2 मिमी वर्षा रिकार्ड हुई थी।