अजा एवं अजजा के विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित

ग्वालियर, 17 जुलाई। अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं के लिए प्रारंभिक शिक्षा चयन परीक्षा 2025 की तैयारी हेतु नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रारंभ किया जा रहा है। इस परीक्षा के लिए विषय विशेषज्ञों द्वारा गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिन्दी एवं अंग्रेजी विषयों का अध्यापन कार्य एक्जाम ओरिऐंटेड के रूप में संचालित किया जाएगा।
प्राचार्य शासकीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र ग्वालियर से प्राप्त जानकारी के अनुसार नि:शुल्क प्रशिक्षण के लिये मप्र के मूल निवासी अजा, जजा वर्ग के छात्र-छात्राएं आवेदन पत्र समस्त आवश्यक प्रमाण-पत्रों के साथ 21 जुलाई तक प्रस्तुत कर सकते हैं।