विधायक नरेन्द्र सिंह ने वार्ड 25 में नवनिर्मित सडक का किया लोकार्पण

– एक करोड 58 हजार 347 लाख की लागत से बनाई गई है सडक

भिण्ड, 15 जुलाई। विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने शहर के वार्ड क्र.25 में जामना हनुमानजी मन्दिर से लेकर मेन रोड तक नाला निर्माण सहित एक करोड 58 हजार 347 रुपए की राशि से निर्मित रोड का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर सदर विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने कहा कि नगर पालिका भिण्ड के अंतर्गत अधिकतर वार्डों में निर्माण कार्य चल रहे हैं। बहुत जल्दी ही शहर वासियों को नगर निगम एवं मेडिकल कॉलेज तथा गौरी सरोवर के जीर्णोद्धार के लिए कई योजनाओं की सौगात अतिशीघ्र मिल जाएगी। बहुत जल्दी मेडिकल कॉलेज और नगर निगम का भूमि पूजन भी किया जाएगा।
इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष भानु भदौरिया, मुख्य नपा अधिकारी यशवंत वर्मा, वार्ड नं.25 पार्षद एडवोकेट शैलेन्द्र रीतौरिया, विश्वनाथ शर्मा, छन्नू सैंथया, बबलू सिंह, राजेश, श्याम बघेल, राजाराम श्रीवास लोकेन्द्र तिवारी, परशुराम श्रीवास, मनोज तोमर, निरंजन श्रीवास, अखिलेश सिंह, भदौरिया, राजवीर जादौन, राजवीर श्रीवास, देवेन्द्र सिंह राजावत, आलोक सिंह यादव, मनीष कुशवाहा, सुनील दत्त, प्रताप सिंह, मोनू दोहरे, शिवराम दोहरे, राजवीर कुशवाह संतोष थापक सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे।