– नशे के विरुद्ध चलेगा विशेष अभियान, जागरुकता कार्यक्रमों के साथ ही निकाली जाएंगी रैलियां
भिण्ड, 15 जुलाई। पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव ने मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम में जिलेभर में नशे के विरुद्ध विशेष अभियान की शुरुआत की। इससे जिले में नशे की बढती लत और इससे जुडे अपराधों पर शिकंजा कसा जाएगा। इस मौके पर उन्होंने पुलिस अफसरों, जवानों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को नशा मुक्त समाज बनाने की शपथ दिलाई एवं नशा मुक्ति से संबंधित पोस्टर का विमाचन भी किया गया।
एसपी डॉ. असित यादव ने बताया कि पिछले दिनों जांच में कई अपराधों की वजह नशा सामने आई है। कई लोग नशे की लत के चलते चोरी, लूट और मारपीट जैसे अपराध कर रहे हैं। शराब, गांजा, अफीम और स्मैक जैसी नशा देने वाली चीजों का चलन भिण्ड में तेजी से बढा है, जिससे समाज और परिवार दोनों प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस नशे के अवैध कारोबार में शामिल लोगों की पहचान कर रही है। ऐसे लोगों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी। हाल के दिनों में पुलिस ने अवैध शराब और गांजा की कई खेप पकडी है। उन्होंने आम जनता से नशा न करने और इसकी सूचना पुलिस को देने की अपील की है।
अभियान के दौरान मंगलवार को पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ जागरूकता रैली निकाली। अगले 15 दिन तक चलने वाले इस अभियान के दौरान हर गांव, कस्बे और शहर में स्कूलों, सामाजिक संस्थाओं और एनजीओ के सहयोग से जागरूकता कार्यक्रम किए जाएंगे। अभियान के दौरान नुक्कड सभाओं, रैलियों और सेमिनारों के माध्यम से नशे के दुष्परिणामों की जानकारी दी जाएगी। पुलिस हर वर्ग को इस मुहिम से जोडकर नशा मुक्त समाज की दिशा में काम करेगी।