पौधे लगाना सरल है पर उनकी देखभाल कठिन काम : शर्मा

– रोटरी क्लब भिण्ड ने मनाया हरियाली महोत्सव

भिण्ड, 15 जुलाई। रोटरी क्लब भिण्ड द्वारा गत दिवस पिडौरा-ग्वालियर रोड स्थित आयुषी कॉलेज परिसर में हरियाली महोत्सव व रोटरी पारिवारिक मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
क्लब के अध्यक्ष प्रो. रामानंद शर्मा ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज की महती आवश्यकता है। पौधे लगाना सरल है पर उनकी देखभाल कठिन काम है, इसलिए क्लब के सभी सदस्यों और उनके परिजनों के माध्यम से एक पौधा मां के नाम या अपने किसी पूर्वज के नाम लगाया जाएगा, ताकि वो उसकी देखभाल तब तक करें जब तक पूर्ण विकसित वृक्ष न बन जाए। क्लब द्वारा भविष्य में और भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर हरियाली बढाने के प्रयास किए जाएंगे, जिससे हमारे वायुमण्डल के कोष में ऑक्सीजन की वृद्धि हो सके।
क्लब के वरिष्ठ सदस्य अटल बिहारी टांक एडवोकेट ने रोटरी के इतिहास व उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रोटरी अंतर्राष्ट्रीय विश्व में शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, जल संरक्षण, बच्चों व महिलाओं के कल्याण से संबंधित कई कार्यक्रम संचालित करता है। जिसमें नागरिकों के साथ देश की सरकारों का भी पूर्ण सहयोग मिलता है। रोटरी के सहयोग से विश्व में पोलियो उन्मूलन का अद्वितीय कार्य हुआ है। इस वर्ष रोटरी जिला 3053 की प्रमुख के रूप में प्रथम बार एक महिला निशा शेखावत चुनी गई है।
क्लब के सचिव संजीव गुप्ता ने सभी का आने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था सदस्यों द्वारा लगाए गए पौधों का पूरा ध्यान रखा जाएगा और उनको पूर्ण विकसित होने तक समय-समय पर अवलोकन के लिए सभी को बुलाया भी जाएगा। इस अवसर पर क्लब के वरिष्ठ सदस्य प्रमोद भूता, फूलजी अग्रवाल, प्रदीप श्रीवास्तव एडवोकेट, सुरेश गुप्ता एडवोकेट, सियाशरण गुप्ता भाईजी, आनंद शिवहरे, डॉ. हिमांशु बंसल, दिलीप अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, नरेश बघेल एडवोकेट, नितिन अग्रवाल, ऋषि जैन के अलावा वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एनसी गुप्ता, समाजसेवी कमलेश सैंथिया, श्रवण पाठक, धीरज शुक्ला, गीता गुप्ता, प्रमोद शर्मा, मनोज गुप्ता मुक्के आदि उपस्थित रहे।