– भृत्य को मोबाइल खरीदने के लिए दिए रुपए
भिण्ड, 15 जुलाई। दबोह क्षेत्र के ग्राम अंधियारी नं.2 के शा. हाईस्कूल में पदस्थ शिक्षकों ने एक ऐसा उदहारण प्रस्तुत किया जो सराहना करने के काबिल है।
बता दें कि प्रशासकीय निरीक्षण के क्रम में शा. हाईस्कूल अंधियारी नं.2 में निरीक्षण करने जनशिक्षक हेमंत कुमार कुशवाह पहुंचे। उन्होंने प्राचार्य सियाराम दोहरे से विद्यालय के भृत्य संतोष प्रजापति द्वारा सार्थक ऐप पर उपस्थिति न लगाने की जानकारी ली। जब प्राचार्य ने उन्हें संतोष प्रजापति की माली हालत और उनकी धर्मपत्नी के कैंसर पीडित होने की जानकारी से अवगत कराया और कहा कि भृत्य की आर्थिक स्थिति सही नहीं होने से एंड्रॉयड मोबाइल नहीं है और उसे खरीदने में समस्या बताई।
यह बात सुनकर जनशिक्षक हेमंत कुशवाह ने समस्त स्टाफ के समक्ष बात रखी और अपने अधीनस्थ कर्मचारी संतोष प्रजापति को एक हजार रुपए तुरंत मोबाइल क्रय करने के लिए प्रदान किए, अपने अधिकारी की उदारता देखते ही विद्यालय प्राचार्य सियाराम दोहरे ने दो हजार रुपए, रणवीर सिंह कौरव ने एक हजार रुपए, हनुमंत सिंह यादव ने एक हजार रुपए, उपासना श्रीवास्तव ने एक हजार रुपए, मोहम्मद खां भृत्य ने एक हजार रुपए तथा विद्यालय के अतिथि शिक्षकों ने भी उदारता दिखाते हुए आर्थिक सहयोग प्रदान कर अंशकालीन भृत्य संतोष कुमार प्रजापति को मोबाइल दिलाकर दरियादिली दिखाई। यह कार्य जनशिक्षक हेमंत कुमार कुशवाह की प्रेरणा से संभव हुआ है। इसके लिए कुशवाह को विद्यालय परिवार ने धन्यवाद ज्ञापित किया है। यहां यह देखना मुनासिब होगा कि आज समाज को दिशा प्रदान करने के साथ उत्कृष्ट कार्य करने की प्रेरणा शिक्षक ही देते है। यह कार्य शा. हाईस्कूल अंधियारी के समस्त स्टाफ ने कर दिखाया।