मौ में बसपा का जाति तोडो, समाज जोडो सम्मेलन आयोजित

भिण्ड, 15 जुलाई। बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान केन्द्रीय स्टेट कोऑर्डिनेटर एडवोकेट दिलीप बौद्ध के मुख्य आतिथ्य में विधानसभा स्तरीय जाति तोडो, सामाज जोडो, सर्व समाज में भाईचारा बनाओ सम्मेलन मौ नगर में आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि एवं प्रभारी मप्र एडवोकेट दिलीप बौद्ध ने विधानसभा के समस्त पदाधिकारी सेक्टर पदाधिकारी और नगर के पदाधिकारी की बैठक ली और पार्टी के संगठन को पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया और अगले महीने में विधानसभा स्तरीय समीक्षा के लिए कार्यकर्ताओं को अभी से जुट जाने के लिए कहा। अधूरे संगठन को पूर्ण करने के लिए पोलिंग स्तर पर संगठन बनाने के निर्देश दिए। बहुजन समाज में भाईचारा बनाने के लिए संगठन के लोगों को दिशा निर्देश दिए। सर्व समाज में भाईचारा बढाओ और वर्तमान सरकारों की नीति और नियत को उजागर करो आने वाला समय बहुजन समाज पार्टी का है।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने बताया कि मौ क्षेत्र की बडी समस्या विद्युत की समस्या है, लाइट आती और जाती है, वोल्टेज नहीं मिलते, 133 केव्ही का विद्युत स्टेशन बनाने के लिए शासन-प्रशासन के समक्ष मांग रखने की बात कही। अभी वर्तमान में 33 केव्ही का स्टेशन है जो बिजली की क्षमता को पूर्ण नहीं कर पा रहा है। उन्होंने भी आश्वासन दिया कि मीडिया के माध्यम से अपनी बात पहुंचाएंगे और ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखेंगे, कलेक्टर को भी अवगत कराएंगे। इस अवसर पर बसपा नेता डॉ सुनील पवैया ने मुख्य अतिथि सहित उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। एडवोकेट दिलीप बौद्ध ने मौ बाजार में एक नवीन स्कूटी शो रूम का उदघाटन भी किया।
कार्यक्रम में विधानसभा प्रभारी बेनीराम कुशवाहा एवं वासुदेव कुशवाहा, संजय जाटव, विधानसभा अध्यक्ष वीरेन्द्र जाटव, उपाध्यक्ष महाराज सिंह माथुर, महासचिव मुन्नालाल फौजी, कोषाध्यक्ष राजकिशोर, बबलू, जितेन्द्र, विश्वनाथ गोयल, रामसनेही, पार्षद राममावतार पुर एवं जागेश शर्मा, नगर अध्यक्ष अशोक बिसारिया, उपाध्यक्ष आशीष गुर्जर, मोनू जाटव, भंवर सिंह, डॉ. कैलाश नारायण, जय नारायण, गोयल, विधानसभा अध्यक्ष भिण्ड राजाराम मित्तल, ओमप्रकाश विमल, सत्येंद्र पवैया, अनूप बंसल, भूपेन्द्र, राहुल, सेक्टर अध्यक्ष निलेश एवं सत्यमूर्ति, अशोक, मनमोहन सिंह, हाकिम सिंह, पूर्व सरपंच नवल कुशवाहा, संतोष निगम सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित हुए।