-उत्कृष्ट उमावि क्र.एक में रैली एवं मानव श्रृंखला के माध्यम से दिया जनसंख्या स्थिरता का संदेश
भिण्ड, 11 जुलाई। शा. उत्कृष्ट उमावि विद्यालय क्र.एक भिण्ड में शुक्रवार को विश्व जनसंख्या दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जीवाजी विश्वविद्यालय के एनएसएस कोऑर्डिनेटर प्रो. हरिशंकर कंसाना उपस्थित रहे। अध्यक्षता प्राचार्य पीएस चौहान ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रभारी जिला संगठक डॉ. अनीता बंसल, समाजसेवी श्रवण पाठक, नीतेश जैन एवं वार्ड 5 के पार्षद हेमू राहुल जैन तथा कार्यक्रम अधिकारी डॉ. धीरज सिंह गुर्जर मंचासीन रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ लक्ष्यगीत से हुआ। इसके बाद काजल, अंशिका मिश्रा और दीपांशी ने जय जगत जय जगत पुकारे जा गीत की प्रस्तुति दी।
मुख्य अतिथि प्रो. कंसाना ने अपने उदबोधन में कहा कि हर वर्ष 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस पूरे विश्व में मानया जाता है। इसका उद्देश्य जनसंख्या से जुड़ी विविध समस्याओं के प्रति लोगों को जागरुक करना और जनसंख्या से जुड़ी चुनौतियों और अवसरों पर प्रकाश डालना है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रों को समाज से जोड़ती है, उन्हें समाजोन्मुखी बनाती है। भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है, यहां युवाओं की संख्या सबसे ज्यादा हैं। युवाओं को हर क्षेत्र में आगे आने की जरूरत है।
विशिष्ट अतिथि श्रवण पाठक ने कहा कि हमें मिताव्यता के साथ संसाधनों का सदुपयोग करने की जरूरत है, जिससे अंतिम छोर पर बैठा व्यक्ति भी उनसे लाभान्वित हो सके। जिला संगठक डॉ. अनीता बंसल ने जनसंख्या दिवस की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला। समाजसेविका नीतेश जैन और पार्षद हेमू राहुल जैन ने भी अपने विचार साझा किए। स्वागत भाषण प्राचार्य पीएस चौहान ने, आभार डॉ. धीरज सिंह गुर्जर ने किया और संचालन छात्रा अंशिका मिश्रा ने किया। कार्यक्रम के बाद विद्यालय से जिला चिकित्सालय, खण्डा रोड, शास्त्री चौराहे तक जनसंख्या जागरूकता रैली निकाली गई एवं विशाल मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को जागरुक किया। इस दौरान वोकेशनल प्रभारी शिक्षक मधुराज शर्मा, भूपेन्द्र सिंह कुशवाह, पीटीआई सुरेन्द्र बघेल सहित एनएसएस छात्र विष्णु राहुल, काजल, दिनेश, अमन, दीपांशी, निकिता, अंकित, मयंक, मोनिका, चेतना, लक्ष्मी, बीनू, राधा, जान्हवी, मोहिनी, नंदिनी, अवंतिका, रिचा, वंदना, अनुराग, तान्या, नीतेश, ऋतिक सहित एक सैकड़ा छात्र मौजूद रहे।