शा. एमजेएस महाविद्याल में हुआ विश्व जनसंख्या दिवस का आयोजन

भिण्ड 11 जुलाई:- पर्यावरण नियोजन एवं समन्वयक संगठन (एप्को) भोपाल के आदेशानुसार शा. एमजेएस महाविद्यालय के कक्ष क्र.9 में विश्व जनसंख्या दिवस का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य, डॉ. आरए शर्मा ने की।
कार्यक्रम की मुख्यवक्ता एवं ईको क्लब की संयोजक डॉ. आरती शर्मा सहायक प्राध्यापक प्राणीविज्ञान ने विश्व की बढ़ती हुई जनसंख्या पर चिंता व्यक्त की तथा जलवायु परिवर्तन एवं वैकल्पिक ऊर्जा स्त्रोत यथा बायोडीजल के उत्पादन पर विस्तृत जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने जनसंख्या वृद्धि को रोकने के उपायों पर विस्तृत विषलेशण पेश किया। कार्यक्रम में प्राणीविज्ञान विभाग के डॉ. आरएन सिंह ने जीव संख्या के आयामों पर चर्चा की। इसी क्रम में राजनीति विज्ञान के प्रो. विनोद विजौलिया ने जीव संख्या के समाज पर प्रभावों का वर्णन किया। इस मौके पर महाविद्यालय के सभी कक्षाओं के विद्यार्थी उपस्थित रहे।