– बूढ़े बाबा मन्दिर परिसर में किया पौधारोपण
भिण्ड, 11 जुलाई। जिले के ग्राम बहाराय के पुरा में पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जागरुकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रकर्ष फाउण्डेशन द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत बूढ़े बाबा मन्दिर परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। इस अभियान के तहत लोगों को अपनी मां के सम्मान में एक पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। मन्दिर परिसर में नीम, पीपल, आंवला सहित कई छायादार और औषधीय पौधों का रोपण किया गया।
फाउण्डेशन की अध्यक्ष आरती सिंह ने कहा कि यह अभियान सिर्फ पेड़ लगाने की पहल नहीं है, बल्कि यह मातृत्व को सम्मान देने और पर्यावरण को सुरक्षित रखने का साझा प्रयास है। हर व्यक्ति को चाहिए कि वह कम से कम एक पौधा अपनी मां के नाम लगाए और उसकी देखभाल करें। उन्होंने कहा कि इस अभियान को जिले के अन्य गांवों और कस्बों में भी विस्तार दिया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग इससे जुडक़र पर्यावरण संरक्षण में योगदान दे सकें। स्थानीय ग्रामीणों और युवाओं ने भी इस पहल की सराहना की और पौधों की नियमित देखभाल का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम में मोहन सिंह, उमेश, शिवांशु, आशुतोष, आरती, मेघसिंह बघेल, किशोरी देवी, बबलू सिंह बघेल, रश्मि बघेल, रानी बघेल, शिवानी बघेल, जगमोहन सिंह बघेल, इंदल सिंह बघेल एवं अन्य स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर पौधारोपण कर पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाने का संकल्प लिया।