भिण्ड 11 जुलाई:- शा. हाईस्कूल गोपालपुरा अटेर में गुरू पूर्णिमा के पर्व पर 9 एवं 10 जुलाई को मां सरस्वती का पूजन वंदन माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में प्राचार्य बालकृष्ण पचौरी ने बच्चों को गुरू पूर्णिमा के महत्व एवं पारंपरिक गुरू शिष्य संस्कृति पर प्रकाश डाला। शिक्षक वरुण सिंह भदौरिया ने कहा कि गुरू हमें अज्ञान के अंधकार से बाहर निकालकर ज्ञान का प्रकाश देते हैं। जीवन में गुरू का महत्व इसलिए भी है कि वे हमें सही आदर्शों का पालन करना सिखाते हैं। हमें चाहिए कि हम गुरुओं द्वारा बताए मार्ग पर चलें और जीवन में अच्छे और काबिल इंसान बनें। उन्होंने कहा कि गुरु पूर्णिमा का यह पर्व हमें विनम्रता और आभार का भाव सिखाता है। आइए, आज हम सभी अपने-अपने गुरुओं को नमन करते हुए यह संकल्प लें कि हम जीवन में सीखते रहेंगे, आगे बढ़ते रहेंगे, और अपने गुरुओं के आदर्शों को कभी नहीं भूलेंगे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रेखा शर्मा ने किया। इस अवसर पर हरेन्द्र सिंह भदौरिया, राजेश कुमार जयंत, पुष्पाल सिंह चौहान, गायत्री कुशवाह, बृजेन्द्र पुरोहित शिक्षक सहित पूर्व एवं वर्तमान छात्र-छात्र उपस्थित रहे।