विकास खण्ड स्तरीय बीएलओ प्रशिक्षण का लहार एसडीएम ने किया निरीक्षण

भिण्ड, 09 जुलाई। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भारत सरकार एवं निर्वाचन आयोग मप्र के पालन में विकास खण्ड लहार के अंतर्गत बूथ लेबल अधिकारी के तीसरे दिवस के प्रशिक्षण में बुधवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं ईआरओ लहार विजय सिंह यादव ने निरीक्षण किया। यह प्रशिक्षण शासकीय सीएम राईज उमावि एवं कृषि विज्ञान केन्द्र लहार में चल रहा है।
एसडीएम विजय सिंह यादव ने बीएलओ से प्रशिक्षण के संबंध में प्रश्न पूछे कि उनको क्या नया सिखाया गया, कैसे अपने कार्य को करना है आदि। निर्वाचन प्रशिक्षण प्रभारी शैलेन्द्र सिंह कुशवाह ने जानकारी देते हुए बताया कि अंतिम दिवस बुधवार को एसडीएम ने प्रशिक्षण का समापन किया। दोनों केन्द्र पर मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रभावी रूप से सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक प्रशिक्षण दिया गया। दोपहर एक बजे लंच के समय सभी प्रशिक्षणार्थी को भोजन की भी व्यस्था की गई। मास्टर ट्रेनर्स द्वारा इस प्रशिक्षण में संवेधानिक प्रावधानों, विशेष गहन पुनरीक्षण सर्वे में बीएलओ के दायित्वों, टेलीफोन प्रोटोकॉल, फार्म 6, 7, 8 की जानकारी, डोर टू डोर सर्वे एवं बूथ जागरुकता, बीएजी ग्रुप आदि बिन्दुओं सहित रोलप्ले, ई-वेल्यूवेशन आदि बिंदुओं पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। तदुपरांत सभी प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण में दिए गए निर्देशों का पालन कर अपने कार्य स्थल पर अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करेंगे।
इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर्स के रूप में दीपक शर्मा, राजनारायण दोहरे, जेएन शाक्य, दिनेश श्रीवास्तव, भरत शरण तिवारी, दशरथ सिंह कौरव, सुनील ओझा ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में विशेष सहयोग निर्वाचन शाखा लहार से कमलेश कुमार झा, कुलदीप उपाध्याय, सौरभ ओझा, संदीप शिवहरे ने दिया।