भिण्ड, 09 जुलाई। जिले के गोरमी थाना पुलिस ने पिछले तीन साल से फरार चल रहे तीन हजार रुपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव के निर्देश पर थाना प्रभारी गोरमी थाना प्रभारी उपनिरीक्षक ध्यानेन्द्र सिंह यादव द्वारा एक टीम बनाकर फरार आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु जिला कासगंज (उप्र) रवाना किया गया। टीम द्वारा तीन साल से फरार तीन हजार रुपए के आरोपी पोखपाल लोधी पुत्र सेवतीलाल लोधी उम्र 42 साल निवासी ग्राम बरसोडा थाना अमापुर जिला कासगंज (उप्र) को गिरफ्तार कर उसको न्यायायल में पेश कर मेहगांव जेल में निरुद्ध किया गया है।