महिला मण्डल ने जैन कॉलेज में किया पौधारोपण

भिण्ड, 06 जुलाई। जैन समाज की विहसंत सागर महिला मण्डल एवं प्रज्ञश्रीसंघ महिला मण्डल ने भीम नगर स्थित जैन महाविद्यालय में पौधारोपण किया।
पार्षद मनोज जैन ने बताया कि मेडिटेशन गुरू उपाध्याय विहसंत सागर महाराज की प्रेरणा से बरसात के समय में पौधारोपण करने का सभी सामाजिक मण्डलों को निर्देश दिया है। समाज के प्रत्येक व्यक्ति को पौधारोपण करना चाहिए क्योंकि बरसात के समय पौधे लगाने से वह आसानी से लग जाते हैं, जिससे भविष्य में पर्यावरण भी सुनिश्चित रहेगा। उन्होंने कहा कि आज जैन महाविद्यालय परिसर में लगभग 10 पौधों का रोपण किया गया है, जिसमें प्रतिदिन प्रत्येक सदस्य अलग-अलग स्थान पर अलग-अलग मण्डलों द्वारा 10-10 छायादार पौधे लगाए जा रहे हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य राकेश जैन एवं विद्यालय के अध्यक्ष मनोज जैन, गीता जैन, चांदनी जैन, वर्षा जैन, प्रीति जैन, अलका जैन, बेबी जैन, सुनीता जैन, आशा जैन, अंजलि जैन, सुमन जैन, माया जैन, सोनम जैन, मीता जैन, समता जैन, आरती जैन, इच्छा जैन, सीमा जैन आदि उपस्थित थी।