सर्प के काटने से युवक की मौत

भिण्ड, 06 जुलाई। जिले के रावतपुरा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम अखदेवा में एक युवक को सर्प ने काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिने मर्ग कायम कर लिया है।
जानकारी के अनुसार दिनेश माहतो पुत्र नंदलाल सिंह निवासी वार्ड क्र.2 ग्राम कबीरा, थाना सलखुआ, जिला सहरसा बिहार ने पुलिस को बताया कि वह तथा उसका भाई संजीता माहतो मजदूरी का काम करता है। शनिवार की शाम को विकाश अवस्थी की कोठी के पास ग्राम अखदेवा में भाई संजीता को सर्प ने काट लिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।