नाबालिग अपहृता 12 घण्टे में दस्तयाब

भिण्ड, 06 जुलाई। गोरमी थाना पुलिस ने क्षेत्र के एक गांव से बहला फुसलाकर अपहृत की गई नाबालिग लडकी को 12 घण्टे के भीतर दस्तयाब कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी ने गोरमी थाने में शिकायत की कि मेरी लडकी शनिवार की शाम करीब 7 बजे घर से गायब है, जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर ले गया है। अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव ने नाबालिग अपहर्ता की दस्तयाबी हेतु टीम गठित करने के निर्देश दिए। जिसके पालन में नाबालिगा की तलाश हेतु तत्परता दिखाते हुए टीम गठित कर दस्तयाबी हेतु भेजी गई। टीम ने ग्राम नुन्हाड, हीरापुरा में अपहर्ता की तलाश की, जो नहीं मिली। इसी दरम्यान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि अपहृता पिपाहडीहेट पर बैठी है। जहां से उसे दस्तायव किया गया।