भिण्ड, 06 जुलाई। जिले के देहात, अटेर एवं लहार थाना क्षेत्र में गाली गलौज, मारपीट और हवाई फायरिंग के तीन मामले सामने आए हैं। पुलिस ने फरियादियों की शिकायत पर कुल आठ आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार देहात थाना पुलिस के फरियादी विपेन्द्र उर्फ विक्की पुत्र गोविन्द भदौरिया उम्र 35 साल निवासी ग्राम जामपुरा ने बताया कि शुक्रवार की शाम को पुरानी रंजिश के चलते गांव में रहने वाले आरोपी भानु पुत्र रामराज भदौरिया ने उसके घर के बाहर गाली गलौज किया, जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपी ने जान से मारने की नीयत कट्टे से हवाई फायर कर दिया। जिससे फरियादी की जीवन संकट में पड गया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 125, 296 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। वहीं अटेर थाना पुलिस को फरियादी अमित पुत्र सुशील यादव उम्र 15 साल निवासी ग्राम रानीपुरा ने बताया कि शनिवार को दोपहर में ग्राम प्रतापपुरा में इंद्रजीत कोचिंग के सामने खड़ा था तभी रंजिश के चलते आरोपीगण कृष्णा निवासी ग्राम चौम्हो, रामज्ञान एवं धोनी निवासीगण ग्राम गडेर ने गाली गलौज किया। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की नीयत से कट्टे से हवाई फायर कर दिया। जिससे फरियादी के प्राण संकट में पड गए। आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 125, 296, 115(2), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। उधर लहार थाना पुलिस को फरियादी इंदल पुत्र दर्शन तोमर उम्र 55 साल निवासी ग्राम चंदावली नं.2 ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि में पुरानी रंजिश के चलते गांव में रहने वाले आरोपी दीपक, रामसिंह, जितेन्द्र एवं शैलेन्द्र परिहार ने उसके घर के बाहर गाली गलौज किया। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने घर के सामने कट्टे से हवाई फायर किया और जान से मारने की धमकी दे डाली। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 296, 125, 324(4), 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।