भूतपूर्व सैनिक संघ ने गौरक्षक संतोष चौहान को किया सम्मानित

भिण्ड, 04 जुलाई। भूतपूर्व सैनिक संघ द्वारा विगत दिवस नगर के गौरक्षक संतोष चौहान को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। संतोष चौहान गौसेवा के क्षेत्र में पूरे भिण्ड जिले में रात-दिन दौडकर पिछले 15 वर्षों से सराहनीय कार्य कर रहे हैं, जिन्होंने गायों से भरे दर्जनों कंटेनर ट्रक गोलियां चलाकर पकडे, जहां भी जानकारी मिली वहीं गौतस्करों की घेराबंदी की गायों को तस्करों के चंगुल से आजाद कराया, हजारों गायों को कत्ल खाने में कटने से बचाया, गहरे कुएं एवं नाले में गिरी अनेकों गायों को रेस्क्यू ऑपरेशन कर सुरक्षित निकलवाया, हजारों बीमार, घायल गायों की सेवा एवं उपचार किया।
इतना ही नहीं गौरक्षक संतोष चौहान द्वारा कई वर्षों से निरंतर सडक पर भटकती भूखी, बेसहारा गायों के लिए हरा चारा डालने का गौ भण्डारा भी चलाया जा रहा है। कलयुग के प्रभाव से गौमाता पर आए संकट निवारणार्थ संतोष चौहान ने सैकडों गौरक्षा महायज्ञों के विशाल आयोजन भी संपन्न करवाए, पूरे देश में गौसेवा समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर गौरक्षक संतोष चौहान को राष्ट्रपति द्वारा भी राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सदभावना पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। आठ राज्यों के तत्कालीन मुख्यमंत्रियो द्वारा भी संतोष चौहान को प्रशंसा पत्र दिए गए हैं। संतोष चौहान अपनी निजी 10 बीगा जमीन में अपनी घरेलू मां गायत्री गौशाला भी स्वयं के खर्चे से संचालित करते हैं। भूतपूर्व सैनिक संघ द्वारा सम्मानित होने पर संतोष चौहान ने कहा कि राष्ट्रभक्तों के संगठन सैनिक संघ द्वारा सम्मानित होने पर मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है, यह सम्मान मेरे लिए जीवन की बहुत बडी उपलब्धि है।