भिण्ड, 04 जुलाई। मिहोना बाईपास पर एसडीएम लहार विजय यादव ने गुजरते समय ओवरलोड गिट्टी का डंपर देखा तो उसे रुकवाकर वाहन चालक से रॉयल्टी संबंधी दस्तावेज मांगे, जो चालक नहीं दिखा पाया। गिट्टी से भरा हुआ डंपर ओवरलोड था एवं बिना रॉयल्टी के पकडे जाने पर एसडीएम ने डंपर को मिहोना थाने में सुरक्षत रखवा दिया है। डंपर पर जुर्माना संबंधी कार्रवाई के लिए प्रकरण बनाकर खनिज शाखा कलेक्टर कार्यालय को भेजा जाएगा।