जल भराव की समस्या से जूझ रही दबोह की पुलिस कॉलोनी, सहकारी बैंक

– नालों की ऊंचाई के चलते मुख्य सडक रहता है जल भराव

भिण्ड, 04 जुलाई। दबोह नगर में मौसम की हल्की सी बारिश होने पर नगर की पुलिस कॉलोनी तथा सहकारी बैंक जल भराव की समस्या से जूझने लगता हैं। इसके साथ ही सहकारी बैक में कर्मचारियों को बैक तक पहुंचने के लिए जोर आजमाइश करना पडती है। यही हाल बैंक के ठीक बगल में बनी पुलिस लाइन में आरक्षकों के परिवार वालों को भी एक बहुत बडी मुसीबत खडी हो जाती है। पुलिस लाइन का तो यह आलम है कि उनके बच्चे न तो विद्यालय जा पा रहे हैं और न ही ट्यूशन के लिए निकल पा रहे हैं। या यूं कहा जाए कि वह अपने रूम की चार दीवार में कैद हो कर रह गए हैं। यदि नगर में लगातार तीन-चार घण्टे बारिश हो जाए तो यह दोनों विभाग तालाब का रूप ले लेते हैं।
सूत्रों की मानें तो यह पुलिस कर्मियों के क्वार्टर स्टेट समय के बने बताए जाते हैं। पुलिस कर्मचारियों के क्वार्टरों में चूना तक झडने लगा है, इस कॉलोनी का पूर्व में कई जिलाधिकारी भी अवलोकन कर चुके हैं पर क्वार्टरों की समस्या जस की तस बनी हुई है। इस जगहों में जल भराव की समस्या नगर का मुख्य भिण्ड-भाण्डेर रोड की ऊंचाई ओर फिर ठेकेदारों द्वारा नालों की ऊंचाई दे कर बनाया जाना है, जिस कारण इन दोनों परिसरों से पानी का निकास सही तरीके से नही हो पा रहा है।

सूत्रों की मानें तो सहकारी बैंक प्रबंधक ने जिलाधिकारी को समस्या से अवगत करा दिया तथा नगर परिषद को भी लिखित शिकायत की गई। जिस पर नगर परिषद प्रभारी इंचार्ज सीएमओ नारायण सिंह द्वारा आज नालों की सफाई करानी थी पर न्यायालय पेशी के चलते आज कार्य नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि जल्दी ही पुलिस कॉलोनी और सहकारी बैंक परिसर को जलभराव की समस्या निजात मिल जाएगी। गौरतलब बात यह है कि दबोह नगर परिषद में एक माह से सीएमओ का स्थान रिक्त है। बताया जा रहा है कि किसी नायब तहसीलदार को नगर परिषद का प्रभार दिया जा रहा है, वह कब अपना चार्ज लेंगे यह समय बताएगा।