विशाल रूप में निकलेगी सांई पालकी, विभिन्न स्थानों पर होगा स्वागत
ग्वालियर, 04 जुलाई। ऊं सांई श्रद्धा सबुरी सेवादल समिति द्वारा सांई बाबा पालकी चल समारोह 10 जुलाई गुरुवार को गुरुपूर्णिमा के पावन पर्व पर आयोजित किया जाएगा। इस संदर्भ में सभी पदाधिकारियों एवं साधारण सदस्यों की बैठक स्थानीय सिंघ बिहार कॉलोनी के कम्युनिटी हॉल में आयोजित की गई। उसमें सर्व सम्मति से भव्य एवं विशाल सांई बाबा पालकी चल समारोह की बात सामूहिक रूप से तय की गई।
आयोजन की जानकारी देते हुए ऊं सांई श्रद्धा सबुरी सेवादल समिति के अध्यक्ष संजय कट्ठल ने बताया कि सांई बाबा पालकी चल समारोह सभी सांई भक्तों के सहयोग से निकाला जाता है, इस बार भव्य एवं विशाल, उत्साह और धूमधाम से सांई बाबा पालकी चल समारोह निकाला जाएगा। संस्था द्वारा विगत कई वर्षों से सांई बाबा पालकी चल समारोह निकाला जा रहा है, इस धार्मिक आयोजन में सांई बाबा के भक्त महिला-पुरुष और बच्चे बडी संख्या में उपस्थित रहते हैं। सांई बाबा पालकी चल समारोह में विशेष आकर्षण का केन्द्र सांई पालकी इसके अलावा महाकाल बारात, राम दरबार, बैण्ड, आकर्षक लाइट, खलील का महाराष्ट्र ढोल, विंटेज कार में श्रीराधा-कृष्ण झांकी, सांई बाबा की पालकी, आकर्षक विभिन्न प्रकार की झाकियां, सांई बाबा का श्याम सुंदर घोडा, बाबा की धूनी, लोभान की रेढी आदि। यह चल समारोह 5 बजे स्थानीय सांई बाबा मन्दिर गाडवे की गोठ से प्रारंभ होकर माधौगंज से गोरखी स्काउट होते हुए महाराज बाडा, सराफा बाजार से डीडवाना ओली होते हुए राम मन्दिर पाटनकर बाजार, ऊंट पुल से ओल्ड हाईकोर्ट होते हुए जयेन्द्र गंज, नदी गेट, शिंदे की छवनी से फूलबाग होते हुए सांई बाबा मन्दिर विकास नगर पहुंचेगा। वहां पर सबसे पहले सांई बाबा की आरती होगी और सांई बाबा पालकी चल समारोह का समापन किया जाएगा। इस चल समारोह का विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया जाता है पुष्प वर्षा की जाती है और सभी सांई बाबा के भक्त नाचते गाते बाबा को याद करते हुए पालकी में शामिल होते हैं। इस आयोजन को भव्य रूप प्रदान करने हेतु इन सांई बाबा के भक्तों को जिम्मेदारी दी गई है।
बैठक में ऊं सांई श्रद्धा सबुरी सेवादल समिति के सदस्य राजेश जयसिंघानी, डॉ. राकेश अग्रवाल, शैलेश जैन, मनोज अग्रवाल, विशाल जैन, सुभाष गुप्ता, अमित कुकरेजा, नरेश बत्रा, राजेश यादव, केसी माखीजा, रवि तलेगावकर, अनिल इसरानी, दुर्गेश पुरी, धीरज गोयल, डॉ. मनीष रस्तोगी, केसी माखीजा, हरीश शर्मा, श्याम सिंह कुशवाहा, मुकुंद लगाटे, सुरेश कुकरेजा, विकास सोनी आदि शामिल थे।