ग्वालियर, 04 जुलाई। एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसाइटी द्वारा राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त जयंती समारोह पर 28 जुलाई से तीन अगस्त तक सात दिवसीय विभिन्न साहित्यिक एवं सांस्कृतिक आयोजन किए जाएंगे।
संस्था के अध्यक्ष संजय कट्ठल ने बताया कि 28 जुलाई से तीन अगस्त तक विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी और अलग-अलग स्थानों पर विभिन्न आयोजन होंगे। प्रथम दिन 28 जुलाई सोमवार को पर्यावरण का संदेश देने के लिए बच्चों के लिए डाइंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी यह आयोजन स्थानीय दीनदयाल सिटी मॉल फूड कोर्ट थर्ड फ्लोर पर सुबह 9:30 बजे से तीन आयु वर्ग में होगा। वर्ग ए में 5 से 8 साल तक के बच्चे अपना मन पसंद विषय पर चित्रांकन करेंगे, वर्ग बी में 9 से 14 साल तक के बच्चे पर्यावरण थीम पर आधारित चित्रांकन करना होगा एवं वर्ग सी में 15 साल एवं इससे ऊपर वाले बच्चो के लिए रहेगा। इसमें बच्चों को किसी भी महापुरुष पर चित्रांकन करना होगा। ड्रॉइंग सीट मौके पर नि:शुल्क वितरण की जाएगी, बच्चों को 90 मिनट का समय तैयार करने के लिए दिया जाएगा। 29 जुलाई मंगलवार को नृत्य महोत्सव में तहत नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय बाल भवन सभागार रूप सिंह स्टेडियम के सामने सुबह 10 बजे से किया जाएगा, जिसमें एकल नृत्य वैस्टर्न कैटेगरी वर्ग ए में 4 से 8 साल तक, वर्ग बी में 9 से 14 साल, वर्ग सी में 15 से 25 साल वाले प्रतिभागी रहेंगे। इसके साथ ही महिला वर्ग भी रहेगा। युगल नृत्य जूनियर एवं सीनियर वर्ग में आयोजित की जाएगी। 30 जुलाई को बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता स्थानीय दीनदयाल सिटी मॉल फूड कोर्ट थर्ड फ्लोर पर सुबह 10:30 बजे से आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन में 3 से 12 साल तक के बच्चे भाग ले सकते हैं और इसमें बच्चों को महापुरुष थीम पर प्रस्तुति देना होगी। 31 जुलाई को एक शाम मोहम्मद रफी के नाम आयोजन स्थानीय दीनदयाल सिटी मॉल पर शाम 6 बजे से किया जाएगा। एक अगस्त को क्लासिकल नृत्य प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग में बच्चे भाग ले सकते हैं। वर्ग ए में 5 से 9 साल तक, वर्ग बी में 10 से 15 साल, वर्ग सी में 15 साल से ऊपर वाले प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। क्लासिकल युगल नृत्य प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी, इसमें दो आयु वर्ग जूनियर एवं सीनियर वर्ग रहेंगे। 2 अगस्त को राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त जयंती की पूर्व संध्या पर कवियों का सम्मान किया जाएगा, कविता पाठ होगा, राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। यह आयोजन स्थानीय दीनदयाल सिटी मॉल में फूड कोर्ट में शाम 5 बजे से किया जाएगा। 3 अगस्त राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त जयंती है, इस अवसर पर राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की प्रतिमा पर माल्यार्पण सुबह 8 बजे स्थानीय जिंसी नाला नंबर 2 पर राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की प्रतिमा पर किया जाएगा। आयोजन में संरक्षक सुरेश गुप्ता दादा ने बताया कि इस आयोजन को अतिसुंदर बनाने, व्यवस्थित करने के लिए आयोजन समिति का गठन किया गया है, इसमें अंकित कट्ठल पार्षद, धीरज गोयल, डॉ. मनीष रसतोगी, विशाल जैन, अशोक जैन, मनोज कुचिया, मुकेश गुप्ता रहेंगे।