17 बटालियन भिण्ड में विधिक साक्षरता कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 01 जुलाई। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के आदेशानुसार प्रेषित कार्ययोजना वर्ष 2025-26 अनुसार प्रत्येक माह विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविरों का आयोजन किया जाता है। इसीक्रम में प्रधान जिला न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड उमेश पाण्डव के निर्देशानुसार 17 बटालियन जिला भिण्ड में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित न्यायाधीश/ सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड सुश्री अनुभूति गुप्ता द्वारा उपस्थित सैनिकों को पुलिस शिकायत प्रक्रिया एवं मजिस्ट्रेट न्यायालयों में विधिक सहायता योजना के बारें में संपूर्ण जानकारी से अवगत कराया गया तथा विभिन्न प्रकार की कानूनी सलाह एवं सहायता योजनाओं के बारें में भी विस्तारपूर्वक समझाया गया। इसके अतिरिक्त उपस्थितजन को समझाया गया कि यदि कोई व्यक्ति जो विधिक सहायता का पात्र है, तो वह तत्संबंध में आवेदन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड में प्रस्तुत कर सकती हैं। नि:शुल्क विधिक सहायता का लाभ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में उपस्थित होकर/ पत्र के माध्यम से या टोल फ्री नं.15100 पर संपर्क कर प्राप्त किया जा सकता है।
इसी क्रम में चीफ, एलएडीसी भिण्ड हनुमंत बौहरे ने उपस्थितजन को अवगत कराया कि लीगल एड डिफेंस काउंसिल कार्यालय का कार्य क्षेत्र जिला मुख्यालय के अंतर्गत समस्त सत्र न्यायालय, विशेष न्यायालय, मजिस्ट्रेट न्यायालय का है, जिसके अंतर्गत लीगल एड डिफेंस काउंसिल द्वारा किसी भी आपराधिक मामलों में गिरफ्तारी से पहले रिमाण्ड, विचारण एवं अपीलीय स्तर पर आरोपियों के बचाव के अधिकारों को संरक्षित करने के लिए पूर्ण कालिक अधिवक्ताओं की सेवाओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रारंभ किया गया है। उक्त कार्यालय का मुख्य उद्देश्य गरीब, शोषित, आर्थिक रूप से वंचित व्यक्ति जो आपराधिक प्रकरणों में आरोपी है, उन्हें नि:शुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध कराना है। कार्यक्रम में डीएसपी 17 बटालियन भिण्ड आकंाक्षा जैन एवं सैनिकगण उपस्थित रहे।