अटेर के पूर्व विधायक शिवशंकर समाधिया का निधन, अंत्येष्टि मंगलवार को

– केन्द्रीय मंत्री सिंधिया सहित तमाम दिग्गज नेताओं ने जताया शोक

भिण्ड 30 जून:- जिले की अटेर विधानसभा के पूर्व विधायक शिवशंकर समाधिया (मुन्ना खेरी) का सोमवार को बीमारी के चलते निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा एक जुलाई मंगलवार को सुबह 10 बजे डांकबंगला अटेर रोड भिण्ड स्थित निवास से शुरू होगी जो पैतिृक गांव खेरी पहुंची। जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
पूर्व विधायक शिवशंकर समाधिया 1977 में अटेर विधानसभा से कांग्रेस से चुनाव लडे और पहले ही बार में विधायक चुने गए। वे राजमाता विजयाराजे सिंधिया के समय से ही सिंधिया परिवार के नजदीकी रहे। वे अटेर ही नहीं बल्कि भिण्ड जिले के जाने माने राजनेता थे। वे ओजस्वी वक्ता तो थे ही, साथ ही कार्यकर्ता के प्रति समर्पण भाव से काम करते थे। स्व. समाधिया कै. माधव महाराज के भी साथ रहे। उनकी खासियत यह थी कि वे जो कहते थे वह करते भी थे। उनके निधन से भिण्ड जिले ने एक अच्छा नेता खो दिया। जिसकी भरपाई होना मुश्किल है।
उनके निधन पर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित तमाम दिग्गज नेताओं ने आभासी पटल पर शोक संवेदना व्यक्त की है। शोक व्यक्त करने वालों में मप्र विधानसभा के उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, मंत्री राकेश शुक्ला, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा, अरविन्द सिंह भदौरिया, ओपीएस भदौरिया, भिण्ड विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह, लहार विधायक अम्बरीश शर्मा, गोहद विधायक केशव देसाई, शहर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. राधेश्याम शर्मा, बृजकिशोर शर्मा, विक्रम जादौन, डॉ. रमेश दुबे सहित तमाम नेताओं ने आभासी पटल पर शोक संवेदना व्यक्त की है।