एक घण्टे की बारिश से गली-मुहल्ले सहित अस्पताल परिसर हुए लवालब

– जल निकासी नहीं होने पर बनते हैं ऐसे हालात

भिण्ड, 30 जून। भिण्ड शहर में सोमवार को हुई एक घण्टे की झमाझम बारिश ने नगर पालिका की जल निकासी की पोल खोल दी। गली-मुहल्लों में पानी भर गया और यह पानी घरों के अंदर तक पहुंच गया। सही जल निकासी नहीं होने की वजह से ऐसे हालात सालों से बनते चले आ रहे हैं।

बारिश के साथ ही भिण्ड शहर की निचली बस्तियों में जलभराव की समस्या सामने आ गई। नगर पालिका के जल निकासी इंतजामों की पोल खुल गई। पुरानी बस्ती, आर्य नगर, शास्त्री कॉलोनी, फेस वन व टू, गढैय़ा मोहल्ला, राज होली एरिया समेत कई मोहल्लों और गलियों में पानी भर गया। इसी तरह भिंड जिला अस्पताल परिसर में भी बारिश का पानी भर गया। इन मुहल्लों के लोगों का कहना है कि हर साल बारिश में हमारा इलाका जलमग्न हो जाता है। नगर पालिका कभी स्थाई समाधान नहीं कर पाई। शास्त्री कॉलोनी निवासी अवधेश सिंह ने बताया कि बरसात में कॉलोनी की सडकों पर पानी भर जाता है, क्योंकि जल निकासी की व्यवस्था पूरी तरह फेल है। कई बार शिकायत की, पर व्यवस्था अब तक सुधरी नहीं। मौसम विभाग ने अगले 24 घण्टों में जिले में फिर बारिश की संभावना जताई है। लोगों और किसानों को अब अच्छी बारिश का इंतजार है, ताकि खेतों की बुवाई का काम शुरू हो सके और गर्मी व उमस से राहत मिल सके। पिछले दो दिन से आसमान पर बादल छाए हुए थे। रविवार को भी बारिश हुई थी लेकिन सोमवार को हुई एक घण्टे की बारिश ने शहर के हालात खराब कर दिए।