– नकाबपोशों ने मैनेजर की मारपीट भी की, घटना सीसीटीवी में कैद
भिण्ड, 30 जून। जिले के गोहद थाना क्षेत्रंतर्गत रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात लगभग 3 बजे तीन अज्ञात नकाबपोश बदमाश ने कनिष्का पेट्रोल पंप पर मैनेजर की मारपीट कर कट्टे की नोक पर एक लाख 12 हजार नगदी लूट ले गए। सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
जानकारी के अनुसार फरियादी रतन सिंह पुत्र मकुंदीराम जाटव उम्र 54 साल निवासी निवासी ग्राम जरगांव थाना गिजोर्रा जिला ग्वालियर, हाल कनिष्का ओटो मोबाईल एचपी पेट्रोल पंप केशव पार्क के सामने थाना गोहद ने पेट्रोल पंप मालिक कमल सिंह राजे के साथ गोहद थाना पहुंचकर बताया कि एचपी पेट्रोल पंप पर मैनेजर के पद पर काम करता हूं। रविवार को करीब एक लाख 12 हजार रुपए का कलेक्शन इकट्ठा करके सेल्स रूम की अलमारी में रखकर ताला लगाकर चाबी अलमारी के ऊपर डलिया के नीचे रख दी और रात 11 बजे सो गया। रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात लगभग 3 बजे तीन लोगों आकर गेट का कांच तोड दिया और अंदर आकर दो लोगों ने पकड कर खटिया पर दबोच लिया और कट्टा अडा दिया तथा लॉकर में रखे करीब एक लाख 12 हजार रुपए लूट कर तीनों लोग वहां से भाग गए। सेल्स रूम के गेट का कांच टूटने से करीब 1500 रुपए का नुकसान हुआ। सूचना मिलते ही एसडीओपी सौरभ कुमार, थाना प्रभारी मनीष धाकड मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे और फिंगर एक्सपर्ट मुनेन्द्र सिंह राठौर को बुलाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे क्षेत्र में अलर्ट जारी कर इलाके के सीसीटीवी कैमरों को पुलिस ने खंगालना शुरू कर दिया है।
रविवार होने से पूरा कैश जमा नहीं हो पाया
पुलिस को जानकारी देते हुए पीडित मैनेजर रतन सिंह ने बताया कि दोपहर से रात तक का कैश पेट्रोल पंप पर था। रविवार होने की वजह से पूरा कैश जमा नहीं हो पाया। दोपहर तक का कैश पंप मालिक के पास ग्वालियर भेज दिया गया था। दोपहर के बाद जो पेट्रोल पंप पर सेल हुई थी, उसका कैश रखा हुआ था। लुटेरों को इस बात का अच्छे से अंदाजा था कि रविवार को पेट्रोल पर कैश रहता है, इसलिए उन्होंने रविवार की रात को ही पंप को निशाना बनाया।
पास में अवैध रेत मण्डी, रेकी करना भी आसान
जहां यह पेट्रोल पंप है, उसके पास अवैध रेत की मण्डी लगती है। यहां असामाजिक तत्वों का लगातार मूमेंट रहता है। इस कारण से पेट्रोल पंप की रेकी करना भी आसान रहा होगा। बताया जाता है कि इस रोड पर पहले भी कई लोगों के साथ लूट हो चुकी है। कुछ ही दिन पहले ही ई-रिक्शा सवार महिला के गले से तीन बदमाशों ने मंगलसूत्र छीना था। इस घटना में पुलिस आरोपियों का पता नहीं लगा पाई है।