अर्पित मुदगल बने भारत तिब्बत सहयोग मंच युवा विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष

– युवाओं में जोश और संगठन में नई ऊर्जा का संचार

भिण्ड, 30 जून। भारत तिब्बत सहयोग मंच की दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद बैठक 28 और 29 जून को नजफगढ, नई दिल्ली में संपन्न हुई। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी इन्द्रेश कुमार ने अर्पित एम. मुदगल को युवा विभाग का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया।
अर्पित मुदगल वर्षों से संगठन में विविध पदों पर सक्रिय रहे हैं, राष्ट्र सेवा को केवल विचार नहीं, बल्कि जीवन की साधना मानते हैं। इससे पहले वे दो बार राष्ट्रीय महामंत्री, कार्यकारी अध्यक्ष और मध्यभारत प्रांत प्रमुख जैसे जिम्मेदार दायित्व निभा चुके हैं। संगठन के प्रति उनकी निष्ठा, कार्यशैली में स्पष्टता और युवा नेतृत्व को प्रेरित करने की क्षमता उन्हें विशेष बनाती है।
संगठन में ऊर्जावान, विचारों में स्पष्ट और कर्म में समर्पित नेतृत्व
घोषणा करते हुए इन्द्रेश जी ने कहा कि बीटीएसएम को आज ऐसा नेतृत्व मिला है जो भारत की सांस्कृतिक अस्मिता, तिब्बत की स्वतंत्रता और कैलाश मानसरोवर की मुक्ति के लिए युवाओं को दिशा देने में सक्षम है। अर्पित मुदगल युवाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनेंगे।
यह जिम्मेदारी नहीं, जीवन का प्रण है : अर्पित मुदगल
नव नियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्पित मुदगल ने अपने संक्षिप्त वक्तव्य में कहा कि यह सिर्फ एक पद नहीं, बल्कि मेरी आत्मा का संकल्प है। मैं इस जिम्मेदारी को भारत की सुरक्षा, तिब्बत की आजादी और कैलाश मानसरोवर की मुक्ति के लक्ष्य में पूरी निष्ठा से समर्पित करता हूं। आने वाले समय में संगठन को गांव-गांव, युवा-युवा तक ले जाना हमारा संकल्प रहेगा। उनके नेतृत्व से संगठन में नई ऊर्जा, दिशा और विस्तार की उम्मीद की जा रही है।