भिण्ड, 30 जून। पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ. असित यादव एवं एएसपी संजीव पाठक के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अभियान के तहत लहार थाना पुलिस ने कट्टा-कारतूस सहित हत्या के प्रयास के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार लहार थाना पुलिस को रविवार की रात्रि में मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि भाटनताल के पास सामुदायिक भवन के चबूतरे पर एक व्यक्ति अवैध हथियार लिए बारदात की नियत से बैठा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस बल को रवाना किया गया एवं सामुदायिक भवन के चबूतरे पर से आरोपी को पकड कर उसके कब्जे से 315 बोर का कट्टा एवं एक जिंदा राउण्ड जब्त किया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम पवन सिंह पुत्र यशपाल सिंह राजावत उम्र 28 साल निवासी वार्ड क्र.13 पोस्ट ऑफिस गली लहार बताया है। उसके विरुद्ध अपराध क्र.146/25 धारा 25(1-वी)(ए) आम्र्स एक्ट का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी के विरुद्ध मारपीट, हत्या के प्रयास के तीन, अवैध हथियार के दो मामले पंजीबद्ध हैं। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी लहार निरीक्षक रविन्द्र शर्मा, उपनिरीक्षक भैयालाल सनौरिया, आरक्षक लाखन जाट, चंचल मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही।