अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल बाइक सवार की उपचार के दौरान मौत

भिण्ड, 29 जून। लहार थाना क्षेत्र के ग्राम गणेशपुरा के निकट शनिवार की रात अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटर साइकिल सवार एक प्रौढ व्यक्ति की ग्वालियर में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन के चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम अचलपुरा निवासी बलवीर सोनी पुत्र बलराम सोनी उम्र 58 वर्ष अपनी मोटर साइकिल पर सवार होकर कहीं जा रह था। जब वह गणेशपुरा गांव के पास पहुंचा इसी दौरान अज्ञात ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बलवीर सडक पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों उसे सिविल अस्पताल पहुंचाया, वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने हालत गंभीर देख ग्वालियर के लिए रैफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

ट्रक की टक्कर से कार चालक की मौत

भिण्ड। लहार थाना क्षेत्र के मिहोना रोड पर अनियंत्रित गति से आ रहे ट्रक ने कार में टक्कर मार दी, जिससे कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना शुक्रवार रात की है। पुलिस ने अज्ञात ट्रक के चालक पर मामला दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक बलबीर पुत्र बाबूराम सोनी उम्र 58 साल निवासी अचलपुरा मिहोना शुक्रवार रात 11.30 बजे गणेश पुरा पेट्रोल पंप के पास मिहोना रोड पर कार लेकर जा रहे थे। तभी एक अज्ञात ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे बलवीर की मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बलवीर को अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद बलवीर को मृत घोषित कर दिया।