ककहरा रेत खदान पर करंट लगने से डंपर चालक की मौत

भिण्ड, 29 जून। जिले के नयागांव थाना इलाके में ककहारा रेत खदान में शनिवार-रविवार की रात करीब तीन बजे एक डंपर चालक की हाईटेंशन लाइन से करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी है।
जानकारी के अनुसार चालक मधुसूदन जाटव उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम बरही डंपर पर चढकर रेत की लेवलिंग कर रहा था। उसी समय ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार से करंट लग गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घायल चालक को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार प्रशासन ने इसी क्षेत्र से 10 हजार मैट्रिक घन मीटर अवैध रेत जब्त की थी। इसके बावजूद रात के अंधेरे में रेत माफिया सक्रिय हैं और रेत को उत्तर प्रदेश भेजा जा रहा है। घटना के बाद माफिया डंपर को मौके से ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इनका कहना है:

‘‘चालक की मौत करंट लगने से हुई है, लेकिन घटना के सटीक स्थान और परिस्थितियों की जांच की जा रही है। पुलिस ने शव का पोस्ट मार्टम कराया है।’’
देवेन्द्र सिंह राठौर, थाना प्रभारी नयागांव