ग्वालियर, 28 जून। राजभाषा विभाग के निर्देशों के अनुपालन में शनिवार को क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान ग्वालियर में वर्ष 2025-26 की प्रथम एक दिवसीय हिन्दी कार्यशाला का आयोजन संस्थान के धनवन्तरी सभागार में किया गया। कार्यशाला में कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान प्रभारी डॉ. बीएस सिसोदिया, सहायक निदेशक, संस्थान प्रभारी ने की।
प्रभारी हिन्दी अधिकारी सपना अविनाश कोंडलकर ने ‘ई-ऑफिस में हिन्दी का उपयोग’ विषय पर व्याख्यान दिया। जिसके बाद कार्यालय अनुभाग से अंकित मालवीय द्वारा इसी विषय पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। संस्थान प्रभारी ने कार्यशाला को सभी के लिए मौलिक रूप से उपयोगी बताया और सभी को ई- ऑफिस में कार्य करते हुए भी शत-प्रतिशत कार्य हिन्दी में बनाए रखने का निर्देश दिया। संस्थान के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों ने न केवल उत्साहपूर्वक कार्यशाला में भाग लिया बल्कि अपने प्रश्नों और कठिनाइयों के हल भी प्राप्त किए। राष्ट्रगान के साथ कार्यशाला का समापन हुआ।