– अपने मुख्यमंत्री की एक झलक पाने के लिए आतुर नजर आए लोग
भिण्ड, 28 जून। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का भिण्ड जिले की तहसील मेहगांव के ग्राम दंदरौआ में आगमन के उपरांत रोड शो हुआ। हेलीपैड से डॉक्टर हनुमान मन्दिर तक आयोजित रोड शो के दौरान नागरिकों ने स्नेह से पुष्पवर्षा कर एवं फूलमाला पहनाकर प्रदेश के मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया। सीएम ने कार्यक्रम स्थल पर आने से पहले दंदरौआ हनुमानजी की पूजा अर्चना की।
दंदरौआ धाम में आयोजित किसान एवं रोजगार सम्मेलन से पूर्व आयोजित रोड शो के दौरान जिले के नागरिकों में अभूतपूर्व उत्साह देखा गया। हेलीपैड से मंदिर तक लगभग एक किमी के मार्ग पर लोगों ने कतारबद्ध होकर अपने प्रिय मुख्यमंत्री पर पुष्पवर्षा की एवं पुष्पमाला पहनाई। हर कोई अपने प्रिय मुख्यमंत्री की एक झलक पाने के लिए आतुर नजर आया। जनता अपने प्रिय मुख्यमंत्री को अपने समीप देख आनंद से आल्हादित हो गई। रथ पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री ऐदल सिंह कंषाना, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला, विधायक भिण्ड नरेन्द्र सिंह कुशवाह सहित अन्य जनप्रतिनिधि सवार रहे।