मौ पुलिस ने दबोचा कट्टाधारी युवक

भिण्ड, 28 जून। पुलिस अधीक्षक डॉ. आसित यादव, एएसपी संदीप पाठक, एसडीओपी गोहद सौरभ कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे सर्चिंग अभियान में मौ के नए थाना प्रभारी आरएस मीणा ने प्रभार सम्हालने के तुरंत बाद ही पुलिस दल के साथ मौ के गल्ला मण्डी परिसर में संदिग्ध हालत में घूम रहे एक युवक को पकडकर उसके कब्जे से 315 बोर की अधिया (कट्टा) और जेब से दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पकडे गए युवक ने पूछताछ में अपना नाम केशव पुत्र रामसिंह जाटव उम्र 28 वर्ष निवासी खेरी का पुरा मखोरी बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना मौ में अपराध क्र.142/2025 धारा 25/27 आम्र्स एक्ट के तहत दर्ज कर लिया है। इस कार्रवाई में मौ थाना प्रभारी आरएस मीणा, उपनिरीक्षक प्रवेन्द्र सिंह, सउनि नेतराम सिंह, प्रधान आरक्षक राजकुमार सिंह, आरक्षक अरविन्द सिंह, पदम सिंह, आकाश परिहार, व्हीडीएस वीर सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।